पुरानी पेंशन लागू कराने के लिए संगठन द्वारा निर्णायक लड़ाई लड़ी जाएगी
आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ एक कोआर्डिनेशन कमेटी बनाएगी जो सभी संगठनों से बात करेगी:कुलदीप यादव
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर,उत्तर प्रदेश।
आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ उप्र की आवश्यक बैठक पंडित परमानंद स्कूल श्याम नगर कानपुर में संगठन के प्रदेश महामंत्री कुलदीप यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक का संचालन कानपुर जिला अध्यक्ष सुनील बाजपेई ने किया बैठक को संबोधित करते हुए कुलदीप यादव ने कहा कि विगत दिनों विधान परिषद में समाजवादी पार्टी के सदस्य द्वारा पुरानी पेंशन लागू करने के संबंध में पूछे गए प्रश्न के जवाब में उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त राज्य मंत्री महोदय ने जो बयान दिया कि "पुरानी पेंशन लागू करना सरकार के अधिकार में है" "इस अधिकार का प्रयोग करे या न करे यह हमारे ऊपर है" सदन में दिया गया यह वक्तव्य कितना दुर्भाग्यपूर्ण अहंकार भरा और संवेदनहीन है जिसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है हमारा संगठन मंत्री के द्वारा दिए गए इस बयान की घोर निंदा करते हैं और सरकार को चेतावनी देते हुए कुलदीप यादव ने कहा कि सरकार का अहंकार कर्मचारी ही तोडेंगे कर्मचारी सरकार को चुनना भी जानता है और हटाना भी तथा सरकार से अपने अधिकारों को कैसे छीना जाए यह भी जनता है बैठक में यह भी तय हुआ कि हमारा संगठन व पुरानी पेंशन की लड़ाई लड़ रहे संगठन अटेवा के साथ मिलकर पुरानी पेंशन के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ेगा! बैठक में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष सुनील बाजपेई, चंद्रभान कटियार अशोक त्रिपाठी रमाकांत कटियार शशि बाजपेई अजय श्रीवास्तव फरीद खान बृजेंद्र यादव ममता रावत भागीराम यादव जसजीत कौर ताराचंद वर्मा संजय तिवारी महेश बाबू जीतेंद्र उत्तम डी कुमार रवि साहू धर्मेंद्र अवस्थी नीरज शर्मा विनीता तिवारी जसवीर कौर प्रताप सिंह यादव समेत सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025