ब्यूरो चीफ़ अंजुम शहाब की रिपोर्ट। मुजफ्फरपुर, बिहार।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य एवं सकरा (सु०) विधान सभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी उमेश कुमार राम ने सकरा थाना अंतर्गत मुरौल निवासी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुखिया आदरणीय श्री जगदीश नारायण राय जी के निधन हो जाने पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा है कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके शोक संतप्त परिवार को इस दुःख की घड़ी में धैर्य व साहस प्रदान करें। श्री राम ने कहा है कि स्व० जगदीश बाबू के निधन से कांग्रेस पार्टी को अपूर्णीय क्षति हुई है और एक युग का अंत हो गया है। जगदीश बाबू गरीब, असहाय लोगों के मदद करने लिए सदैव तत्पर रहते थे। इस अवसर पर शोक व्यक्त करने वालों में:-- अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद के अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता उमेश कुमार राम, मुरौल प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष रामनवमी प्र० ठाकुर, जिला कांग्रेस कमिटी के महासचिव अनिता देवी, सकरा प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष रामसागर प्रसाद, शिवजी राय, राजकुमार झा, शिवम कुमार, प्रेम कु० मिश्रा, संजय दास, सुधीर कु० पाण्डेय, रामचन्द्र राम, मो० गुलाम मैनुद्दीन, अमित कु० चौधरी, राकेश कु० राय, मनोज कु० सिंह, कॄष्णनदन ठाकुर, अलखनिरंजन शर्मा, मो० जियाउद्दीन अहमद, अधिवक्ता मो० इस्तेयाक अंजुम, अधिवक्ता बैधनाथ राय सहित व अन्य शोक व्यक्त किया.
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025