तिरुवनंतपुरम, केरल
केरल के एक कपल का 15 महीने का बच्चा दुर्लभ बीमारी स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (एसएमए) से पीड़ित है। दोनों को इलाज के लिए भारी रकम की जरूरत है। इसलिए उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये लोगों से सहायता मांगी थी। उनकी मुहिम रंग लाई और कई लोगों ने कपल के बच्चे के इलाज के लिए पैसा भी दिया। लेकिन, कपल का कहना है कि हाल ही में एक अनजान शख्स ने उनके जॉइंट अकाउंट में 11 करोड़ रुपये दान किये। यह उनके लिए अविश्वसीय है। कपल का कहना है कि दुनिया के किसी कोने में बैठा वह व्यक्ति कोई भी हो, हमारे लिए भगवान है। दरअसल, केरल के कपल सारंग मेनन और अदिति की इकलौती संतान निर्वाण एसएमए टाइप-2 बीमारी से पीड़ित है। यह एक दुर्लभ दुर्लभ आनुवंशिक न्यूरोमस्कुलर बीमारी है, जो धीरे-धीरे पीड़ित शख्स के चलने की क्षमता को कम कर देती है। अगर सही इलाज न मिले तो पीड़ित की मौत तक हो सकती है। सारंग और अदिति मूल रूप से केरल के रहने वाले हैं लेकिन, आई प्रोफेशन के चलते मुंबई में रहते हैं।
----------------------------
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025