ब्यूरो चीफ अजुम शहाब की रिपोर्ट।
मुजफ्फरपुर, बिहार।
आर्मी भर्ती कार्यालय मुजफ्फरपुर से अग्निवीर का तीसरा दस्ता ट्रेनिग के लिए महाराष्ट्र की तरफ रवाना हुआ। इस दस्ते में चयनित सभी युवा, भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में चयन होने के कारण बहुत ही प्रसन्न थे। उन्होंने यह भी कहा की भारत माता की अग्निवीर बन कर सेवा करने का सौभाग्य मिलने से उनका जीवन धन्य हो गया है। आज तीसरे दस्ते का विदाई समारोह सेना भर्ती कार्यालय मुजफ्फरपुर में हुआ। कर्नल बॉबी जसरोटिया सेना मेडल, निर्देशक सेना भर्ती कार्यालय मुजफ्फरपुर ने इन अग्निविरों को अनुशासन के साथ ट्रेनिग को पूरा करने की सलाह दी और कहा की सेना में आप को आगे बढ़ने के बेहतरीन अवसर मिलें हैं इस का लाभ उठाये एवं अपने और अपने देश का नाम रौशन करें। साथ ही साथ निदेशक ने अग्निवीर जवानों को कहा की देश के सभी लोग आपसे भारत देश की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने की उम्मीद रखते हैं इसका हर समय ख्याल रखें।
सेना भर्ती निदेशक ने यह भी कहा कि वर्ष 2023- 24 के लिए भारतीय सेना में विभिन्न ट्रेडों की भर्ती की जानी हैं, *जिसका 16 फरवरी 2023 से 15 मार्च 2023 तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता हैं।* आप सभी भारतीय सेना में भर्ती को इच्छुक अभ्यर्थी अपनी योग्यता के अनुरूप ट्रजिस्ट्रेशन अवश्य कर लें। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपनी तैयारी के साथ सेना भर्ती के स्वच्छ निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया से गुजर कर भारतीय सेना का हिस्सा बने। इन्होंने अभ्यर्थियों को दलालों से भी सावधान रहने को कहा है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025