शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया(पश्चिमी चंपारण)बिहार।
बेतिया मैनाटांड़ मुख्य मार्ग पर, पूर्वी पकूहवा गांव के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई,जबकि 4 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं,सभी घायलों का इलाज स्थानीय लोगों की मदद से जीएमसीएच बेतिया में चल रहा है। घटना के संबंध में संवाददाता को पता चला है कि तेज रफ्तार टेंपो और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई,जिसके कारण बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
मैनाटांड़ थानाअध्यक्ष,राजीव नंद सिन्हा ने संवाददाता को बताया कि मृत युवक की पहचान मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के पश्चिमी पकुहवा गांव निवासी माजिद मियां के 20 वर्षीय पुत्र,फैयाज आलम के रूप में की गई है। घायल बाइक सवार की पहचान बिहारी चौधरी के 24 वर्षीय पुत्र, जगेशवर चौधरी के रूप में हुई है। घायल टेंपो चालक की पहचान, नरकटियागंज के दिवालिया गांव के दिनेश राम के रूप में की गई है,घायलों में नरकटियागंज के वार्ड नंबर 24 के विनोद महतो के 16 वर्षीय पुत्र,ऋतुराज और 14 वर्षीय पुत्र,आदित्य कुमार के रूप में हुई है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025