Tranding

सामाजिक आर्थिक इकाई को वैधानिक अधिकार देने की मांग को लेकर प्रगतिशील मगही समाज ने दिया धरना।

रिपोर्ट :विनोद विरोधी

गया, बिहार।

सामाजिक- आर्थिक इकाई को वैधानिक अधिकार देने की मांग को लेकर प्रगतिशील मगही समाज के बैनर तले आज गया शहर स्थित गांधी मैदान के पांच नंबर गेट पर धरना दिया गया।धरनार्थियों ने इस संबंध में जिलाधिकारी के माध्यम से गृह मंत्री भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री राज्य सरकार को एक ज्ञापन भी सौंपा है।धरना को संबोधित करते हुए समाज के जिला सचिव डॉ चंद्रशेखर प्रसाद ने कहा कि मगध की धरती अपने आप में पूर्ण आत्मनिर्भर सामाजिक आर्थिक इकाई है, जिसकी अपनी भाषा, संस्कृति ,इतिहासिक नस्ल, भौगोलिक स्थिति व भावनात्मक विरासत है। उन्होंने कहा कि यदि इस धरती को पूंजीवादी व्यवस्था के शोषण जाल से निकाल दी जाए तो सामाजिक सौहार्द बढ़ जाएगा तथा अपराध व भ्रष्टाचार की अपसंस्कृति पर विराम लगेगा। इस अवसर पर केंद्रीय सह सचिव बबलू कुमार ने कहा कि अब भारतीय जन गोष्ठी आधारित व्यवस्था के लिए जागरूक होने लगे हैं ।इस अवसर पर अन्य वक्ताओं में आंदोलन सचिव नित्यानंद, मुखदेव, उपेंद्र ,प्रमोद, योगेश, राजेंद्र, बिरजू, राजेश आदि ने भी संबोधित किया।

Karunakar Ram Tripathi
71

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025