ब्यूरो चीफ़ हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
कानपुर के चंद्र नगर निवासी विशाल सोनकर ने पुलिस आयुक्त के कार्यालय मे लिखित मे शिकायत दर्ज की है विशाल ने बताया कि उसकी पत्नी के दो मित्र महेंद्र शर्मा व अविरल शर्मा उनकी पत्नी मोनिका को बहला फुसलाकर प्रेम सबंधो मे फंसाए हुए है विरोध करने पर जान से मारने.की धमकी देते है उन्होंने बताया कि शादी मे जो कार दी गयी थी वो भी मेरी पत्नी को मीठी मीठी बातो मे फसांकर ले ली है।मैने इन दोनो के खिलाफ थाना सीसीमऊ मे कई बार शिकायत की है लेकिन कोई सुनवाई नही हुयी मेरे पास उन दोनो के खिलाफ कई साक्ष्य है जिससे कि उनपर कार्यवाही हो सके पीडि़त ने बताया कि पुलिस आयुक्त ने मेरी एप्लिकेशन को देखकर उचित कार्यवाही करने.का आश्वासन दिया है।
इसके सबंध मे विशाल के पिता बलवंत सिंह ने भी पुलिस आयुक्त से शिकायत की है उन्होंने बताया है कि उनकी बहु मोनिका के गलत आचरण से परेशान होकर उन्होंने न्यायालय मे अप्रेल 2022-मे बेदखली का मुकदमा किया था।मोनिका का भाई चंदन अधिवक्ता है जो कि मुझे मेरे केश मे न्यायालय के समक्ष पेश नहीं होने देता है जाने पर 20 से 25 अधिवक्ताओ के साथ गाली गलौज व मारपीट करने पर उतारू जाते हैं।बलवंत सिंह ने बताया कि इस पूरे प्रकरण मे मोनिका के भाई चंदन और महेंद्र शर्मा व अविरल शर्मा का पूरा हाथ है।मै 61 वर्ष का हू ये लोग मेरे साथ सरेआम गालीगलौज मारपीट करते है मै बहुत परेशान हू इसी के चलते मैंने पुलिस आयुक्त कार्यालय मे न्याय की गुहार लगाई है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025