ब्यूरो चीफ़ हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
ऐसा माना जाता है की महाशिवरात्रि को सृष्टि का आरंभ हुआ था इसी दिन भगवान शिव प्रजापति ब्रह्मा के शरीर से भगवान रुद्र के रूप में प्रकट हुए थे इसी दिन भगवान शिव ने तांडव नृत्य कर के तीसरे नेत्र का प्रदर्शन किया था और इसी दिन भगवान शिव और पार्वती का पवित्र विवाह हुआ था इसीलिए हम सब व्रत रखते हुए महाशिवरात्रि पर व्यक्ति,परिवार,समाज और राष्ट्र की समृद्धि के लिए नशा कुरीति मुक्त कलश यात्रा निकालकर भोले बाबा को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के तहत शिव सेवा कल्याण समिति के तत्वाधान में योग ज्योति इंडिया के सहयोग से बाबा भोलेनाथ की बारात एवं नशा मुक्त कलश यात्रा के समापन पर अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के नेशनल ब्रांड एंबेसडर ज्योति बाबा ने कही, नशा मुक्त कलश यात्रा में भक्तों ने पूर्ण उल्लास एवं आनंद से भाग लेते हुए नशा मुक्त भारत हेतु गगनभेदी नारे भी लगाए। वह भोलेनाथ के नशा मुक्त संदेश गीत,भजन पर पवित्र नृत्य भी किया यात्रा से पूर्व सभी भक्तों को अपने भोले बाबा संदेश रूपी आशीर्वचन से पनकी महंत श्री कृष्ण दास महाराज व शोभन सरकार ने आशीर्वाद दिया । इस अवसर पर डमरू वाले का भव्य नृत्य एवं शंकर पार्वती के सजीव जयमाल के कार्यक्रम से सभी भक्तों ने आत्मिक आनंद प्राप्त किया । अंत में सभी को महाशिवरात्रि पर नशा मुक्त जीवन जीने का संकल्प ज्योति बाबा ने कराया।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025