ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीनअहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय नगर निगम की महापौर, गरिमा देवी सिकारिया ने संवाददाता को बताया कि 'ग्रीन बेतिया-क्लीन बेतिया'अभियान से जुड़े प्रस्तावों पर अपनी सहमति प्रदान करने का कार्य नगर विकास एवं आवास विभाग ने शुरू कर दिया है। नगर निगम क्षेत्र के बानूछापर के वार्ड 29 में स्थित धोबिया घाट तालाब के जीर्णोद्धार,सीढ़ी घाट निर्माण और सांदर्यीकरण की योजना से संबंधित प्रक्कलित राशि 46,51200 रूपये और वार्ड 19 में अवस्थित बेतिया राज के ऐतिहासिक 'रानी पोखरा' के किनारे घाट निर्माण और सौंदर्यीकरण की कुल 53,28600 रूपये की योजना सहित कुल 99,79,800 की योजनाओं कीअंतिम प्रशासनिक स्वीकृति सरकार के स्तर से मिल जाने की जानकारी विभाग के अपर सचिव,मनोज कुमार के स्तर से दी गई है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यह हमारी महत्वाकांक्षी योजना 'ग्रीन बेतिया व क्लीन बेतिया' की योजना को गति प्रदान करेगा। इन्होंने आगे बताया कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय की जल जीवन हरियाली मिशन की विभिन्न योजनाओं की तहत सम्पूर्ण नगर निगम क्षेत्र के सभी जलस्रोतों का जीर्णोद्धार इसी योजना के तहत क्रमवार कराया जायेगा। करीब एक करोड़ की लागत वाली इन दो योजनाओं की विभाग से मिली स्वीकृति एक सुखद शुरूआत है,जल्द ही इन दोनों पोखरों के जीर्णोद्धार का ई-टेंडर किया जाएगा।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025