जेपीसी अथवा सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश से कराई जाए जांच: चंद्रिका
ब्यूरो चीफ़ विनोद विरोधी
गया, बिहार।
केंद्र सरकार के द्वारा जबरन एलआईसी एवं एसबीआई से अडानी समूह को लोन दिलाकर ग्राहकों के पैसे का घोटाला किये जाने, हिंडेनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट में तथ्य सामने आने पर जेपीसी या सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश से जांच कराने को लेकर जिला कांग्रेस पार्टी द्वारा आज प्रर्दशन का आयोजन किया गया।इस प्रर्दशन कार्यक्रम का नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव ने किया। प्रर्दशन में जिला कांग्रेस कमेटी के सम्मानित नेता गण, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी गण, प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गण एवं सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। विरोध प्रर्दशन राजेन्द्र आश्रम से चलकर कोयरीवारी होते काशीनाथ मोड़ से होकर स्वराज्यपुरी रोड पर ,आई,सी, कार्यालय पर प्रदर्शन कर कचहरी परिसर होते समाहरणालय से केदारनाथ मार्केट के सामने मुख्य र्बांच एसबीआई बैंक के सामने जोरदार प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव ने कहा कि उक्त दोनों बैंकों में गरीब किसान, ग्राहकों,गृहणियों के बचत का पैसा रखा जाता है जिसपर केंद्र सरकार और अडानी समूह की कुदृष्टि के कारण लाखों हजार करोड़ रुपए का लोन लेकर बड़ा घोटाला किया गया है जिसे हिंडेनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट में तथ्य सामने लाया गया है। प्रर्दशन के माध्यम से केंद्र सरकार को वाध्य किया जाता है कि उसकी जांच जे.पी.सी, अथवा सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के द्वारा जांच किया जाय। संसद में भी कांग्रेस पार्टी और सभी विपक्षी दल मांग कर रहे हैं। केंद्र सरकार को जांच हेतु बाध्य होना पड़ेगा। अगर केंद्र सरकार जांच नहीं कराती है तो आगे भी आंदोलन का रुपरेखा तैयार किया जायेगा। प्रर्दशन कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव के अलावे मो. ओमैर उर्फ़ टिका खान,राम उदय प्रसाद , बावुलाल प्रसाद सिंह, प्रदीप शर्मा, रामाश्रय प्रसाद सिंह, धर्मेंद्र निराला, डा. गगन मिश्रा, युगल किशोर सिंह,मो. ताजुद्दीन, नबाव अली खान, शैलेश चौधरी, शशिकांत सिंहा, शंभू शरण सिंह, रामसेवक गुप्ता, मो. गालिब ,रामप्रमोद सिंह, मो. खैरूदीन, बवलू शर्मा, लब्बी सिंह, कमलेश चंद्र वंशी, जगदीश प्रसाद यादव, रणजीत सिंह, रणजीत सिंह प्रखंड अध्यक्ष, विशाल कुमार, बिकास यादव, सर्वेंद्र चौधरी, दामोदर गोस्वामी,मदन सिंह, अर्जुन गुप्ता, रामसेवक गुप्ता,लाक्षो देवी, माधुरी गुप्ता,मो. कमर खान आदि सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025