असलम कुरैशी
जालना, महाराष्ट्र।
दर्पण दिवस के उपलक्ष्य में रांजणी ग्रामपंचायत की ओर से पत्रकारों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सरपंच अमोलभाऊ देशमुख ने इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष असलम कुरैशी के साथ ही पत्रकार सुंदरराव जाधव, प्रभाकर देशमुख, संजय मांडवे, दिपक जाधव, अंबादास मोरे को शाल, नारियल और पेन देकर उन्हे सम्मानित किया. इस अवसर पर सरपंच अमोलभाऊ देशमुख, ग्रामविकास अधिकारी शिवाजी चेके, ग्रामपंचायत सदस्य दिपक वरखडे, इरफान कुरैशी, कैलास वरखडे, भगवानसिंह जनकवार, शिवाजी पाटोले, आबा जाधव, अशोक देशमुख, बंडू गाढे, संतोष गोसावी, मोईन बेग, किरण देशमुख, अमरनाथ वायाल, सहदेव लगामे, नईम पटेल, गणेश चव्हाण आदि उपस्थित थे.
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025