Tranding

गर्भवती महिला की मौत, पति ने अस्पताल संचालक पर लगाया लापरवाही का आरोप। 

कुछ दिन पहले स्वास्थ्य अधिकारी अस्पताल की जांच कर गए थे। 

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

गुलरिहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत भटहट कस्बे में लापरवाही पूर्वक इलाज करने एवं अवैध रूप से अस्पताल संचालन की भेट गर्भवती महिला चढ़ी।अस्पतालों के मकड़जाल में आए दिन मरीज फसकर अपनी जान गवां रहे है।स्वास्थ्य विभाग जांच आख्या कागजों में दर्ज करने में मशगूल है।मृतक के पति ने अस्पताल संचालक पर लापरवाही पूर्वक गलत इलाज करने का आरोप लगाया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के जैनपुर टोला काजीपुर निवासी रामदवन अपनी पत्नी के पेट में दर्द होने पर इलाज के लिए भटहट- बांसस्थान रोड पर स्थित सत्यम हास्पिटल में ले गए।वहां के चिकित्सकों ने चिन्ता की कोई बात नहीं है बताते हुए भर्ती कर स्वयं चले गए।पति का आरोप है कि बुधवार की भोर में 4 बजे पत्नी की हालत गंभीर होने पर संचालक रंजीत जबरजस्ती पत्नी को आपरेशन थिऐटर में गया और मुझे थक्का देकर बाहर निकाल दिया।आधा घंटा बाद संचालक मेरी पत्नी को कार लादकर मुझे भी जबरन बैठकर कहा कि तबियत सीरियस है और खजांची के पास निजी नर्सिंग होम ले गया। वहां के चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।यह भी आरोप है कि डाक्टरों की अनुपस्थिति में संचालक रंजीत निषाद के गलत इलाज करने से उसकी पत्नी अस्पताल में ही मर चुकी थी फिर भी संचालक रंजीत कार में लादकर कर खजांची स्थित एक निजी हास्पिटल ले गया था। 
इससे पहले भी अस्पताल संचालन पर लापरवाही पूर्वक इलाज का आरोप लगाया जाता रहा है जिसकी भेंट चढ़ कई मरीजों ने अपनी जान गवाई है।चिकित्सा विभाग केवल जांच करता है लोग अधिकारियों से केवल जांच की ही उम्मीद रखते है,कार्यवाही की नही। सूत्रों की माने तो पीएम के बाद पता चला कि मृतक गर्भवती थी।
इस संबंध में गुलरिहा थाना प्रभारी मनोज कुमार पांडेय का कहना है कि तहरीर मिली है जांच कर कार्यवाही की जायेगी।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
93

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025