सैय्यद फरहान अहमद
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के जन्मदिवस व स्वतंत्रता दिवस के स्वागत के मद्देनजर दावते इस्लामी इंडिया के डिपार्टमेंट जीएनआरएफ (गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन) की ओर से बुधवार को स्टार सिटी हास्पिटल जाफरा बाजार व मदरसा जामियतुल मदीना रसूलपुर में रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें करीब 35 लोगों ने रक्तदान किया। करीब 35 यूनिट ब्लड यूनिट ब्लड डोनेट किया गया।
फाउंडेशन के फरहान अत्तारी ने बताया कि इंसान-इंसान के काम आए इस पैगाम को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि जीएनआरएफ की ओर से देश भर में रक्तदान, वृक्षारोपण अभियान, प्राकृतिक आपदा प्रबंधन, जल सेवा, फल वितरण एवं गरीब लोगों में राशन वितरण जैसे कई महत्वपूर्ण सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं।
शिविर में वसीउल्लाह अत्तारी, नसीम अहमद, मेहताब अशरफ, वसीम अहमद, सज्जाद हैदर, मोहसिन अत्तारी, मौलाना अब्दुल खालिक, शहजाद अत्तारी, मोहम्मद अरजान अत्तारी आदि ने हिस्सा लिया।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025