Tranding

बेतिया पुलिस जिला में 15 नए थानाअध्यक्षों की हुई पदस्थापन - एस पी

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

जिला पुलिस कप्तान,डॉक्टर शौर्य सुमन नेअपराध नियंत्रण बेहतर कानून व्यवस्था हेतु प्रशासनिक कदम उठाते हुए जिले के 15 थानों में नए थानाअध्यक्षों का तबादला करते हुए नए पदस्थापन का आदेश जारी किया गया है। अधिकतर तबादला रिक्त पदों की पूर्ति के लिए किए गए हैं। पुलिसअधीक्षक कार्यालय से जारी सूची के अनुसार, तकनीकी शाखा के पुलिस आरक्षी निरीक्षक,अजय कुमार चौधरी को कालीबाग थाना का नया प्रभारी बनाया गया है।पुलिस केंद्र के शंभू शरण झा को मैनाटांड़ थाना की कमान सौंप गई है। मुफस्सिल थाना के तहत नीतीश कुमार मौर्य को सिकटा थाना का प्रभारी बनाया गया है।सिकटा नेपाल बॉर्डर से सटा होने के कारण संवेदनशील थाना माना जाता है। रोशन कुमार को भगहां थाने का नया थानाअध्यक्ष बनाया गया है।लालबाबू दास को बलथर थाना भेजा गया है।बैरिया थाना में कार्यरत लोकांत शर्मा को इनरवा थाना का जिम्मा सोपा गया है। शनिचरी थाना के रोशन कुमार को भागहां थाना का थाना अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अर्चना सिंहा को मानपुर थाना का प्रभाव दिया गया है। मझौलिया थाना में तैनात अनंत कुमार को सिरसिया थाना भेजा गया है। पुलिस केंद्र बेतिया सेअमित कुमार को गौनाहा थाना की जिम्मेदारी दी गई है। इस केंद्र से राकेश कुमार को सहोदरा थाना का प्रभारी भी बनाया गया है।संध्या कुमारी को नई प्रभार सोपा गया है।नवलपुर थाना के राकेश कुमार को मटियारिया थाना का प्रभाव दिया गया है।मैनाटांड़ के अमित कुमार पांडे को श्रीनगर थाना का प्रभार दिया गया है। 

बानूछप्पर थाना में तैनात बबलू यादव को उसी थाने का प्रभारी बनाकर पदस्थापित किया गया है। सौरभ कुमार को जगदीशपुर थाना का और मानपुर की संध्या कुमारी को शनिचरी थाना का नया प्रभावी नियुक्त किया गया है। 

इस प्रशासनिक फिर बदल को नियमित प्रक्रिया का हिस्सा बताया गया है। अधिकारियों का मानना है कि लंबे समय से अधिक स्थानों में नए पदाधिकारी भेजे जाने से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और पुलिसिंग व्यवस्था मजबूत होगी।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
2

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025