सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
भीषण गर्मी के बीच जहां लोग राहत की तलाश में हैं, वहीं ग़ौसे आज़म फाउंडेशन (GAF) ने मोहर्रम के मौके पर इंसानियत को राहत और मोहब्बत देने का बीड़ा उठाया है। आज 4 मोहर्रम को, रहमतनगर की बहादुरिया मस्जिद के पास, ईशा की नमाज़ के बाद "लस्सी वितरण" किया गया।
जिला अध्यक्ष समीर अली ने बताया कि “हर साल की तरह, इस साल भी, GAF हर रोज़, कोई न कोई, नेकी और ख़िदमत का काम अंजाम दे रहा है। कर्बला के शहीदों की याद में, प्यासों को राहत देना ही असली हुसैनी पैग़ाम है।
इस आयोजन में ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के रहमतनगर अध्यक्ष, मोहम्मद फ़ैज़,रियाज़ अहमद, मोहम्मद ज़ैद, अमान अहमद, अली ग़ज़नफर शाह अज़हरी, नूर मोहम्मद दानिश, अहसन ख़ान, मोहम्मद ज़ैद क़ादरी, रेयाज़ अहमद समेत, कई "हुसैनी सेवक" मौजूद रहे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025