शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
बेतिया सरिस्वा मुख मार्ग के पास,पारसपकड़ी चिमनी के नजदीक शाम के समय बकरी चरा रही एक महिला जिसका नाम कैमरून निशा,उम्र 40 वर्ष की थी,कार के ठोकर से मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक,उसपर सवार व्यक्ति कार छोड़कर फरार हो गया। मृत महिला,मंजूर अंसारी की पत्नी बताई गई है। मंजूरअंसारी पारसपकड़ी चौक पर ट्रेलर मास्टर का काम करते हैं।संवाददाता को इस बात की जानकारी, पंचायत के मुखिया,अजय कुमार राय ने दी। घटना के की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी गई।सूचना पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया। क्षतिग्रस्त कार को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।थाना अध्यक्ष,विश्व मोहन चौधरी ने संवाददाता को बताया कि कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर उसके मालिक को चिन्हित किया जाएगा। कार सरिस्वा बाजार की तरफ से बेतिया की ओर जा रही थी, तभी पारसपकड़ी स्थित पूर्व मुखिया,जितेंद्र सिंह की चिमनी के पासअनियंत्रित होकर महिला को ठोकर मार दी,सेफ्टी बेल्ट लगाने के कारण चालक बच गया। चालक और उसपर सवार व्यक्ति घटना के बाद फरार होने में सफल हो गए। ठोकर मारने के बाद कार पास में अवस्थित बिजली के पोल से टकरा गई,जिससे पोल घायल महिला के शरीर में गिर पड़ा।
मंजूर मियां टेलर मास्टर को तीन बेटियां,एक बेटा है।घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है,ग्रामीण में शोक का माहौल है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025