शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
जिलेवासियों कोअब बिजली संकट से जूझना नहीं पड़ेगा, जिले के सभी क्षेत्रों में एक समान बिजली कीआपूर्ति होगी,इस संबंध में 10 सदस्य टीम ने जिला पदाधिकारी से मिलकर इस संबंध में वार्ता की है,इसके अंतर्गत जल्द ही जिला में एक मेगा पावर प्लांट बैठाया जाएगा,इससे बिजली के उत्पादन और वितरण में बढ़ावा होगा,जिससे विकास के कार्य में बढ़ोतरी होगी,इस योजना से जिले के बहुत से बेरोजगारों को रोजगार भी मिलेगा। बेतिया राज् की भूमि पर इस तरह के कई बड़े-बड़े प्रोजेक्ट लगाए जाएंगे,जिससे विकास की गति मिलेगी, रोजगार भी के अवसर प्राप्त होंगे।इस संबंध में सचिव स्तर
से लेकर बड़े-बड़े पदाधिकारी एवं राजस्व परिषद के पदाधिकारी के साथ बैठक हो रही है।इस जिले में भी मेगा पावर प्लांट लगाने की प्रक्रिया चल रही है,यह मेगा पावर प्लांट,गंडक नदी के पास पिपरासी प्रखंड एवं सेमरा लबेदाहा में 595 एकड़ में,दो भूखंडों में दो भागों में,पावर प्लांट लगाने हेतु राज्य स्तर पर इसकी बैठक की जा रही है,इस संबंध में 10 सदस्य टीम जिला मेंआकर इसका मुआयना किया संबंध में सचिन स्तर के दीपक कुमार, अनिल कुमार, ज्योत सिंह ने जिला पदाधिकारी से मिलकर इस प्रोजेक्ट को लगाने के लिए विचार विमर्श किया है।
इसमें मेगा विद्युत संयंत्र को लगाने के लिए जिस जगह का चयन किया जाएगा,उसके लिएआवागमन एवं अन्य सुविधा के लिए इसका उपाय करना होगा,ताकि आसानी पूर्वक सामानों को वहां तक ले जाया जा सके।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025