शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
नगर के छावनी,वार्ड संख्या 5 में संचालित इंटरनेशनल आईपीएस स्कूल के सभागार में विद्यालय में हुए परीक्षा उत्तीर्ण सफल छात्र/ छात्राओं को विद्यालय के निदेशक, नुरुल इस्लाम/शिक्षक/ शिक्षिकाओं द्वारा 30 से अधिक निम्नलिखित छात्र-छात्राओं को उपहार देकर उनका मनोबल बढ़ाते हुए सम्मानित किया गया,जिन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया उनमें,आयत परवीन,मुगलसरा, इरशाद, आदिल तनवीर,वाजिद खान,सुहाना परवीन, मोहम्मदअनस,आयुशरा अब्दुल,सैयदआयान,नादिरा परवीन,सैयद सुफियान, हुजैफा परवीन,शिवानी कुमारी,जकरान खान, गुफरान खान,नफीसआलम, हिना खातून,आफरीन गौहर, परवीन शाहिद,अली,नाजिया तबस्सुम,सुमैया परवीन, फातिमा परवीन,मोहम्मद तलहि,शाहिद खान,आफरीन अफरोज,अदीबा जमाल, मोहम्मद सायान,अदीबा खातून,मरियम बेगम,आलिया अब्दुल,सादिया जमाल, इत्यादि छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।मौके पर विद्यालय के निदेशक,नुरुल इस्लाम,विद्यालय के शिक्षक/ शिक्षिका सहित छात्र एवं अभिभावकगण भारी संख्या में उपस्थित रहे।विद्यालय प्रबंधन के द्वारा 30 सेअधिक उत्तीर्ण छात्र,छात्राओं को उनका मनोबल बढ़ाने,
शिक्षा ग्रहण करने में उत्साह जगाने,शिक्षा के प्रति रूझान पैदा करने तथा शिक्षा के माध्यम सेअपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्ति करने में यह प्रोत्साहन लआने वाले जीवन में सहायक सिद्ध होगा।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025