शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
पटीदारों ने ही एकअपने ही पटीदार,विवेक कुमार से उनके जमीन रजिस्ट्री करने का झांसा देखकर 15 लाख रुपया की ठगी कर ली है। विवेक कुमार ने अपने पटीदार जयनारायण मिश्र,उनके पुत्र हर्षवर्धन मिश्र उर्फ गोलू मिश्र के खिलाफ थाने में प्रार्थमिकी दर्ज कराई है।थानाअध्यक्ष, अवनीश कुमार ने संवाददाता को बताया कि मामले की जांच की जा रही है। विवेक कुमार ने संवाददाता को बताया कि उन्होंनेअपनी पत्नी के नाम से एक भूखंड खरीदा है,जय नारायण मिश्र ने उनसे अपनी जमीन उनसे बचने के नाम पर 15 लख रुपए की ठगी कर ली है।जमीन रजिस्ट्री करने का मामला में ठगी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जमीन खरीद बिक्री में दलालों के द्वारा गलत बात को समझा बूझकर जमीन रजिस्ट्री कराकर कमीशन ले लिया जाता है मगर बाद में जब उसका दाखिल खारिज होने का समय आता है,तो पता चलता है कि यह जमीन किसी दूसरे के नाम पर रजिस्ट्री हो चुकी है,इस मामले में धोखाधड़ी करने का बहुत सारा रास्ता रहता है।विशेष करअपने लोगों के द्वारा ही जमीन खरीद बिक्री करने में धोखा दिया जाता है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025