रिपोर्ट - धनंजय शर्मा
बेल्थरा रोड बलिया। विधान परिषद सदस्य बिच्छे लाल राजभर ने यश कुमार इंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित भोजपुरी फिल्म कुरुक्षेत्र में पुलिस इंस्पेक्टर देव राजभर का किरदार निभाने पर यहां शूटिंग पर आए अभिनेता यश कुमार को सम्मानित किया। एमएलसी ने देव राजभर के अभिनय की सराहना करते हुए कहा कि यश कुमार ने राजभर समाज का सम्मान बढ़ाने का कार्य किया। इसके लिए वह धन्यवाद के पात्र हैं। सम्मान से अभिभूत यश ने एमएलसी के प्रति आभार जताया। यश ने बताया कि कुरुक्षेत्र फिल्म मानवीय संघर्ष की सच्ची कहानी है, जो दर्शकों को आकर्षित करेगी। उनका कहना है कि शुरू से लेकर अंत तक फिल्म में रोमांच बना रहेगा। मौके पर पूर्व विधायक गोरख पासवान, अरुण तिवारी, सतीश गुप्ता, रामचंद्र, उपेंद्र मिंटू, हरिनाथ राजभर, मिथिलेश, हरेंद्र आदि मौजूद रहे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025