शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
नल जल योजना केअंतर्गत नल से जल का नहीं निकलने की शिकायत बीडीओ से करना एक महिला,उसके ससुर को महंगा पड़ गया।
घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि यह मामला शिकारपुर थाना क्षेत्र के ननकर गांव की बताई गई है, पीड़ित महिला,व ससुर को कथित तौर पर पीटा गया, पीड़ित महिला की पहचान, अमीनेशा खातून के रूप में की गई है। अमिनेशन खातून ने थाने में प्राथमिक की दर्ज कर यह बताया है कि उनके ससुर इम्तियाज दीवान ने गांव के 70 लोगों के साथ मिलकर प्रखंड विकास प्राधिकारी को नल जल योजना में गड़बड़ी के शिकायत की थी इस बात से नाराज पूर्व मुखिया ने उनके ससुर को रोका और गालियां दी। आरोपियों में अरुण यादव,नागेंद्र यादव, ध्रुव प्रसाद,अनुज यादव, नीरज यादव,होदा देवान, संजय शाह,नंदकिशोर शाह, अमरेश शाह इत्यादि ने, इम्तियाज दीवान को लात घुसो,डंडों से मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया,सभी मिलकर जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं,पिस्तौल से भी हमला करने का पता चल रहा है, इन लोगों ने महिला को पड़कर जब महिला अपने ससुर को बचाने पहुंची तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की उन्होंने महिला को बाल पकड़ को उन्हें पटक दिया और अर्धनग्न कर दिया घटना के दौरान वहां से गुजर रहे विनोद यादव ने विरोध किया इस पर अरुण यादव ने उन पर पिस्तौल तान दी विनय ने पिस्तौल छीन ली लेकिन बाद में आरोपी ने उन्हें पीट कर पिस्टल वापस ले लिया।
थानाअध्यक्ष,अवनीश कुमार ने संवाददाता को बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है,जांच की जा रही है,आगे की कार्रवाई की जा रही है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025