हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।
कानपुर मसवानपुर में चेहल्लुम धूम धाम से मनाया गया हर साल की तरह इस साल भी आज 2 बजे करीम बड़ी चौक से कर्बला कमेटी मसवानपुर अध्यक्ष नफीस अहमद ने हरी झंडी दिखाकर उठाने का आगाज हुआ अपने परंपरागत छेत्र से घूमता हुआ कर्बला सैय्यद बाबा मजार सैय्यद नगर में सुपुत्र खाक किया गया जुलूस में बड़े पैमाने में भीड़ के अकीदत मन हिन्दू मुस्लिम सभी धर्म साथ शान शौकत से मनाया गया वही सिवकुमारी मैदान में महिलाओं और बच्चों ने मेले का झूलो का लुत्फ उटाया चेहेल्लुम में दूर दराज के लोग भी तसरीफ लाय काकादेव रावतपुर सैय्यद नगर रोशन नगर आदि छेत्र से आने वाले डॉक्टर निसार ,सरफराज,बाबू अली, मो कलीम राजू ,फजलू रहमान,इमरान एडवोकेट, हामिद भाई ,गुड्डू नौसद आरिफ,अकरम,शरीफ,असलम फल वाले,सोनू,फौजी,आदि लोग ने शिरकत की आए हुऐ मेहमान लोगो और पुलिस प्रशासन ,नगर निगम,की टीम,केस्को सभी का करीम चौक की रज्जो बेगम,मदारी खलीफा चौक के सोहराब खान,बादशाह खान चौक,के वसीमुद्दीन चौक दरोगा खेराज,बाबा,कल्लू खान गन शाहिदा चौक के इब्राहिम खजूर वाली मस्जिद चौक के दरवेज निजामुद्दीन कल्लू पीर बाबा चौक के कर्बला कमेटी के अध्यक्ष नफीस अहमद ठेकेदार,असलम वारसी,वारसी सिद्दीकी,मो फैसल,मो फरीद ,वकील अहमद पहलवान, समीम हासमी,मो रईस, रमजान, सन्नु शरीफ, चणक वीर, अब्दुल हमीद की टीम ने सभी हार माला डाल कर मुंह मीठा कराकर स्वागत किया और शुक्रिया अदा किया नफीस कर्बला अध्यक्ष ने कमेटी लोगो हर जगह पर तैनात कर के अपील करते रहे की किसी प्रकार की धक्का मुक्की न ही किसी कोई दिक्कत न हो कर्बला कमेटी अध्यक्ष मसवानपुर ने बताया आने वाला शनिवार और रविवार को रावतपुर सैय्यद नगर का भी चेहलुम धूम धाम से मनाया जाएगा !
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025