शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
जिला के मझौलिया थाना क्षेत्र के जोकटिया क्षेत्र के एक युवक निवासी,जियाउलहक को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी का मददगार,अमृत पाल सिंह उर्फ अमृत गिल धन मोहिया कराने का आरोपी, एटीएस कोर्ट के प्रभारी विशेष न्यायाधीश,पुष्कर उपाध्याय ने 7 दिन के लिए पुलिस कस्टडी डिमांड पर दिए जाने का आदेश दिया है। उक्त आरोपी या उल हक को पुलिस ने उसके घर से 3 में को बरामद किया था उसके पास से दो मोबाइल भी मिला, बंदइस पर आरोप है कि उसने जेल में बंद
अमृत पाल सिंह उर्फ अमृत गिल पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क मेंआकर महत्वपूर्ण सैन्य सूचनाओं पाकिस्तानी साथियों को भेजता था,इससे देश की सुरक्षा को खतरा था,इसके एवज में,अमृतपाल सिंह गिल को पाकिस्तानी साथियों से धन मिल रहा था,इससे जिया जियाउलहक भी लाभान्वित होता था,इस मामले में जियाउल हक के दो साथी इजहारुल हुसैन,रियाजुद्दीन लखनऊ जेल में बंद है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025