हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
आदर्श लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुस्लिम डेमोक्रेटिक प्रान्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शाकिर अली उस्मानी ने भारत जोडो न्याय यात्रा के नायक एवं कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का पष्टत्पर सिद्ध विनायक मन्दिर यो निगट अपने समर्थकों के साथ स्वागत किया। इस न्याय यात्रा में शामिल नेताओं. कार्यकर्ताओं व जनता को बधाई देते हुए शाकिर अली उस्मानी ने कहा कि वर्तमान समय में देश में लोकतंत्र और संविधान बचाने की लड़ाई है। महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी पर केन्द्र व प्रदेश सरकार न चर्चा करते हुए राम मन्दिर, हिन्दू-मुस्लिम, मस्जिद और मदरसा, गोस्त की दुकानें, तीन तलाक, हलाला जैसे बिन्दुओं पर मीडिया में चर्चा कराकर बहुसंख्यक समाज को गुमराह करने का काम कर रही है।शाकिर अली उत्भानी जी ने आगे कहा कि निजीकरण होने के कारण दलितों और पिछड़ों को जो नौकरियों में भागीदारी मिली थी, वह स्वतः समाप्त हो गई है।न्याय यात्रा का स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से मुस्लिम डेमोक्रेटिक फन्ट के टाष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शाकिर अली उस्मानी, एस०के० साहू एडवोकेट, संजय पटेल, रंजन राजपूत, श्याम सोनकर, रियाजुर्रहमान एड०, ओम प्रकाश लोधी, आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025