गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
आप सभी स्वयंसेवक बंधुओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक 09-01-2024 दिन मंगलवार को प्रातः 8:30 बजे सरस्वती शिशु मंदिर तुर्कमानपुर प्रेमचंद नगर के भगतसिंह संघस्थान से निकल कर नांगलिया हास्पिटल, बेतिया हाता चौक, शास्त्री चौक, नगर निगम, घोष कंपनी चौराहा ,कोतवाली थाना होते हुए जुबली टाकिज, बक्सीपुर, नखाश चौराहा, घंटाघर, बसंतपुर, हांसूपुर, रामलीला मैदान से होते हुए सरस्वती शिशु मंदिर पर 10 बजे समापन होगा जिसमें सैकडों की संख्या में मोटरसाइकिल रामभक्त ध्वज के साथ पीले वस्त्रों में भगवान श्री राम जी का गुणगान करते हुए चलेंगे। जहां इन क्षेत्रों में पुष्प वर्षा और शंखनाद कर और कही माल्यार्पण कर राम भक्तों का स्वागत भी किया जायेगा।
आप सभी देवतुल्य स्वयंसेवक बंधुओं एवं अनुसांगिक संगठन (भारतीय जनता पार्टी ) कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि प्रातः 8:30 बजे सरस्वती शिशु मंदिर डॉ केडिया के बगल में पहुंचे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025