हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
पूर्व विधायक रामकुमार एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया के नेतृत्व में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 1 दिसंबर से 07 दिसंबर दिन गुरुवार को गया भोज के उपरांत समापन निज निवास वाजिदपुर जाजमऊ से किया गया सुबह से ही भक्तों का आवागमन शुरू हो गया हवन के तुरंत भगवान श्री राम की आरती का भव्य आयोजन किया गया ! भगवान सियाराम के जयकारे लगाए गए! आनन्दकन्द भगवान श्रीकृष्ण की अनन्त अनुकम्पा से अपने गोलोकवासी अनुज दीपक कुमार (पूर्व सांसद, पूर्व विधायक) एवं गोलोकवासी अनुजभार्या मनीषा दीपक (पूर्व सपा प्रभारी सदर विधानसभा) की स्मृति में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर पूर्व सांसद अन्नू टंडन, एमएलसी राजबहादुर चंदेल, पूर्व राज्य मंत्री रश्मिकांत, पूर्व चेयर मैन गंगा घाट राजेश गुप्ता गोल्डी, हुकुम सिंह, चंद्रेश सिंह, अनुज वर्मा, योगेश वर्मा, अंजना वर्मा,एकलव्य कुमार,अविजित कुमार, मोना सिंह,डा० अभिनव कुमार (पूर्व प्रत्याशी अनुप्रिया गोस्वामी, कु० पंखुड़ी सिंह, कु० समायरा अक्षय कुमार, अविराज कुमार, कु० शनाया इत्यादि!
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025