Tranding

बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा 23 नवंबर को बाबा नामदेव प्रकाश पर्व।

हफ़ीज अहमद खान

 कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

कक्षत्रिय टांक सभा द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगत शिरोमणि नामदेव का जन्मदिवस 23 नवम्बर गुरुद्वारा बाबा नामदेव में सुबह-शाम गुरमत समागम संगत जोड़ मेला कार्यक्रम आयोजित है जिसमें विशेष तौर से दिल्ली से गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी द्वारा रागी भाई जगदीप सिंह (गुरूद्वारा शीषगंज वाले) भाई बचित्तर सिंह कथावाचक हेड ग्रंथी गुरुद्वारा नानक प्याऊ जी गुरमत विचारों कीर्तन द्वारा संगतों को दर्शन देंगे। इस विशेष अवसर पर एक कम्प्यूटर आफिस (सेन्टर) जो धार्मिक जानकारी, सरकारी योजनायें व अन्य प्रकार के सहयोग के रूप में जनहित में आम जनता को पंच प्यारों द्वारा समर्पित होगा। मीरी पीरी बाल सखा के बहन अनुप्रीत कौर अन्नू जी के जत्थे द्वारा कानपुर शहर के बच्चों द्वारा गुरूनानक देव के आगमन पर्व को समर्पित मॉडल चित्र व कार्यक्रम की भी प्रस्तुति होगी। बच्चों के लिए विशेष प्रोत्साहन सम्मान स्वरूप भेंट किये जायेंगे। सुबह-शाम गुरमत समागमों में समाप्ति उपरान्त गुरू के अटूट लंगर होंगे। विशेष रूप से सेवा करने वाले अनमीत कौर अन्नू, सतबीर सिंह, आतमजीत सिंह, जसविंदर कौर मीनू, रुपिंदर सिंह कल्याण सिंह चरणजीत सिंह गुरदीप सिंह सहगल राजेंद्र सिंह केक कुलवंत सिंह अशोक अरोड़ा, इत्यादि लोग मौजूद रहेl

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
83

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025