हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
छठ पूजा का त्यौहार बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ कानपुर निवासियों ने शहर के सभी घाटों पर घाटों व नेहरो धूमधाम से मनायाl पनकी मंदिर के आसपास नहर पर भोजपुरी समाज के लोगों ने विशाल पंडाल लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण कियाl इसी प्रकरण में रतनपुर नहर पर छठ पूजा का आयोजन भृगु मुनि भोजपुरी समाज छठ पूजा समिति रतनपुर पनकी में सम्मान समारोह का आयोजन कियाl कार्यक्रम का संचालन कानूनी सलाहकार दीपक श्रीवास्तव ने कियाl कार्यक्रम के दौरान कल्याणपुर विधानसभा विधायक नीलिमा कटिहार, गोविंद नगर विधानसभा विधायक सुरेंद्र मैथानी, अनिल निगम, पूर्व पार्षद सुशील अवस्थी गुड्डू का स्वागत एवं सम्मान समारोह किया गयाl अध्यक्ष परमहंस प्रसाद मौर्य ने कहां की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छठ पूजा का कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैl कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष परमहंस प्रसाद मौर्य, महामंत्री राजन सिंह, यादव महासभा के कानपुर मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह यादव, सुशील प्रजापति सोनू रघुवंशी रनर पार्षद प्रत्याशी वार्ड 50 शिल्पी श्रीवास्तव , महिला अध्यक्ष मंजू यादव, महामंत्री बबीता सिंह, उपाध्यक्ष अनामिका इत्यादि को मौजूद रहेl
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025