शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
चित्र गुप्त पूजा के मौके पर, भगवन चित्र गुप्त की शोभा यात्रा,नगर के सोवा बाबू चौक स्थित चित्रगुप्त मंदिर से गाजे-बाजे के साथ निकाली गई,जो नगर के सोवा बाबू चौके से लाल बाजार होते हुए नगर के तीन लालटेन चौक पहुंची,वहां से जनता सिनेमा चौक होते हुए शोभा यात्रा नगर भवन होते हुए फिर चित्रगुप्त मंदिर में पहुंची।इस दौरान भगवान चित्रगुप्त के गीत और जयकारे लगाया गए।इस दौरान चित्रांश समाज के सैकड़ों लोगों द्वारा भजन में भाग लिया गया।गाजे-बाजे के साथ निकली शोभा यात्रा में घोड़ा आदि की भी सवारी की गई।चित्रगुप्त मंदिर के पूजा समिति केअध्यक्ष,राकेश शरण ऊर्फ पून्नू ने संवाददाता को बताया कि भगवान चित्रगुप्त की पूजा की गई,इसकी तैयारी से पूर्व शोभा यात्रा निकली गई इस मौके पर सत्येंद्रशरण, अनूप उर्फ़ विधायक जी, अमित कुमार,महेंद्र श्रीवास्तव, दीपक वर्मा,सुनील श्रीवास्तव, मुकेश सहाय उर्फ गांधी बाबा, अनिल श्रीवास्तव,प्रकाश श्रीवास्तव,कुमारेशशरण उर्फ बबुआजी,डा मोहनीश सिन्हा, डॉ सौरभ कुमार,दीपक वर्मा, रंजनश्रीवास्तव,अमरेंद्र वर्मा, शशिभूषण श्रीवास्तव,संजय श्रीवास्तव,विनय वर्मा, इंजीनियर,सुरेंद्र नारायण सिंहा,डॉक्टर बीके वर्मा,अनूप श्रीवास्तव,कुमार प्रकाश, आनंद कुमार,रमन वर्मा,नीतू वर्मा,अशोक वर्मा आदि की उपस्थिति सराहनीय रही।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025