हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
महाविद्यालय की प्राचार्या की अध्यक्षता में सोटोकन स्कूल कराटे एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया एवं महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के सह संयोजन में कार्यक्रम की संयोजिका प्रोफेसर अर्चना चौधरी के मार्गदर्शन में ज्वाला देवी विद्या मंदिर पी जी कॉलेज में दिनांक 7 एवं 8 नवंबर 2023 को दो दिवसीय बालिका आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला के दूसरे दिन छात्राओं ने कराटे प्रशिक्षक से करने के नए तरीके सीख कर उनका अभ्यास किया। डॉ स्मृति शर्मा ने बताया कि कराटे सीखने के लिए आत्म जागरूकता महत्वपूर्ण है आत्म जागरूकता से हमें अपने गुणों, खूबियों और कमजोरियों को जानने में सहायता मिलती है। प्रोफेसर नीलिमा चौधरी ने कार्यक्रम का कुशलता पूर्वक संचालन किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ पूनम देवी ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर समिति की डॉ पूनम मिश्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित रहकर निरंतर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025