Tranding

आज से शुरू होगा उर्से शाहदाना वली।

बरेली, उत्तर प्रदेश।

शहर,ए,कुतुब हज़रात शाहदाना वली का सात रोज़ उर्स,16 अक्टूबर से शुरू हो रहा है दरगाह परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया कार्यक्रम के संबंध में दरगाह के मुतवल्ली अब्दुल वाजिद नूरी बब्बू मिया ने आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कल 16 अक्टूबर को परचम कुशाई से होगा उर्से शाहदाना वली का आगाज़ परचम का जुलूस लाल मस्जिद हाजी अजर बेग के निवास से चलेगा जो दरगाह आला हज़रात पर सलाम पेश करके बिहारीपुर नॉवल्टी चौराहा कुमार टॉकीज आजमनगर सो गोपीनाथ शाहमतगंज होता हुआ दरगाह शाहदाना वली पहुंचेगा,जहा दरगाह आला हजरत के सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन मिया के दस्ते मुबारक से परचम कुशाई की रस्म अदा कि जायेगी,बाद नमाज़े ईशा मुशायरे की मेफिल सजेगी ,17,को जा नाशीने तहसीने मिलत अली जनाब सूफी रिज़वान रजा खा दरगाह पर चादर व गुल पोशी करेंगे रात में आल्मा इकराम की तकरीर की मेफिल होगी 1,40 पर हुज़ूर मुफ़्ती ए आज़म में हिन्द का कुल शरीफ होगा ,18,को ज़फर अली उर्फ बॉबी के निवास ताज पेलीस से चादरों का जुलूस आयगा,बाद नमाज़े ईशा रात 9 बजे से महफिले समा 

 19 को ठिरिया निजामत खा से चादरों का जुलूस चलेगा जो अपने परंपरागत रास्ते से होता हुआ दरगाह पहुंचेगा। रात 9:00 बजे महफिल समा होगी ,20 अक्टूबर बाद नमाजे असर शाम 5: बजे कुतुबे बरेली हज़रात सरकार शाहदाना वली का कुल शरीफ होगा। रात 9 बजे से महफिले समा ।

21, को बाद नमाजे असर शाम 5: बजे हजरत केले शाह बाबा का कुल शरीफ होगा।रात में महफ़िले समा,22, अक्टूबर को सुबह 10:10 बजे सय्यद बाबा का कुल शरीफ होगा इसी के साथ सात रोज़ उर्स का समापन होगा,

,मीडिया प्रभारी वसी अहमद वारसी ने बताया दरगाह शाहदाना वली की जानिब से 101 गरीब बच्चों को कंप्यूटर कोर्स कराया जाएगा फ्री 50 गरीब लोगों के आँख का मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया जाएगा फ्री पांच गरीब बच्चियों की शादी कराई जाएगी उर्स के मुबारक मौके पर इसकी घोषणा की जाएगी उर्स की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है बस नगर निगम की सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं है जगह-जगह गन्दगी है इससे आने वाले  जायरीनों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है

प्रोग्राम में मुख्य रूप से नासिर क़ुरैशी,युसूफ इब्राहिम,गफूर पहलवान,मिर्ज़ा शाहब बेग,अब्दुल सलाम नूरी,खलील कादरी, महबूब साबरी,शीरोज सैफ,क़ुरैशी,शान खा,सईद खा,शफी खा,मुकर्रम बेग,इरफान गोसी, जावेद खा,गुल्लन खा,गुफरान दान,अकरम दान,ज़फ़र अली,भूरा सबरी,जावेद खा,हाफिज खा,आदि सहित बड़ी तादात में लोग मौजूद रहे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
84

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025