Tranding

जुलूस ए मुहम्मदी के कमेटियों को मदरसा आरफिया नूरिया अहले सुन्नत द्वारा किया गया सम्मानित।

डॉ. शकील अहमद

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

आला हज़रत मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा संचालित मदरसा अराफिया नूरिया अहले सुन्नत चक्शा हुसैन जमुनिया बाग इमामबाड़ा निकट डबल ट्रांसफार्मर गोरखनाथ गोरखपुर द्वारा जुलूस ईद मिलाद उन नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम बड़े धूम धाम वा जोरो शोर पर मनाया गया हर साल की तरह इस साल भी जुलूस ए मोहम्मदी डॉक्टर शकील अहमद (मोतवल्ली) व मदरसा प्रधानाचार्य की अगवाई में शानू शौकत से रोशन चौकी ताजिया परचम झंडा लहराते मदरसा के एवं मोहल्ले एवं समिति मदरसा संचालक द्वारा जुलूस से मोहम्मदी में आए हुए तमाम आलीम ए इस्लाम को खैर मकदम व दिल से शुक्रिया अदा किया गया और तमाम मुतवल्लियों शिल्ड मेडल गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया जिस में इफ्तिखार हुसैन एहतराम हुसैन एहतेशाम हुसैन उर्फ़ बाबा भाई का पूरा योगदान रहा है जिसकी सदारत मदरसे के उस्ताद मौलाना मोहम्मद अल्ताफ निजामी साहब फरमा रहे थे और डॉक्टर अब्दुल बशीर अजमेर खान नेहाल खान अब्दुल कय्यूम अब्दुल करीम मुहम्मद मुस्तकीम मुहम्मद आफाक जावेद अख्तर वारिस अली मोहम्मद अरशद साहब अतः सद्दाम जाने भाई नौशाद अहमद सदरे आलम एवं नकाबत फरमाने के लिए अजीम अहमद नूरी एवं नाते नबी पढ़ने के लिए अफरोज अहमद गोरखपुरी एवं हाफिज वा कारी शआदत हुसैन और शाबान द्वारा शानदार नाते पाक पेश की गई जुलूस से मोहम्मदी के दीवाने मचल गए एवं रसूलपुर से आए तमाम कमेटियों एवं मुतवल्लियों को सम्मानित किया गया जिसमें मोहम्मद शोएब, रसूलपुर छावनी नाजुक, नूमेर हसन, हकीम, सिराजुद्दीन, महताब अंसारी, मोहम्मद राशिद, मोहम्मद तय्यब, साद अली, अफजल भाई, गुलाम, शमसुद्दीन, गुड्डू खान, काजू भाई, वगैरह को गिफ्ट मेडल शील्ड देकर सम्मानित किया गया

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
96

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025