मोहम्मद आजम
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
सिधारीपुर हरी मस्जिद से जुलूसे मोहम्मदी बड़े अदबो एहतराम के साथ सुबह 8:00 बजे जिला प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए निकला जिसमें बच्चे नारे लगाते हुए अल्लाह हू अकबर का नारा लगाते हुए हाथ में इस्लामी परचम लेकर चल रहे थे जुलूस का इस्तकबाल बहुत से जगह किया गया हम जुलूस गाइड लाइन का पालन करते हुए आगे चल रहा थे जिसमें मुतवल्ली हाजी सोहराब खान, उप मुतवल्ली अहमद सैफुल्लाह, सचिन गुलाम हैदर खान, खजांची मोहम्मद अली, फनकार रफीउल्लाह, सदस्य गुलाम अली खान, गयासुद्दीन, शमसुद्दीन, नसीम अहमद, अबरार, फाजिल अब्बासी, इरशाद, सेराज, हजरत, अमन, मोहल्ले के सम्मानित लोग जुलूस में शामिल हुए कमेटी के मुतवल्ली हाजी सोहराब खान व सचिन गुलाम हैदर खान ने लोगों का शुक्रिया अदा किया
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025