सैय्यद फरहान अहमद
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
ग़ौसे आज़म फाउंडेशन की ओर से सुन्नी बहादुरिया जामा मस्जिद में रोजा इफ्तार का आयोजन हुआ। जिसमें अकीदतमंदों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। रोज़ा इफ़्तार में जिलाध्यक्ष समीर अली, हाफिज अमन, मो. फैज, मो. जैद मुस्तफाई, अमान अहमद, मो. आसिफ, मो. जैद चिंटू, अली गज़नफर शाह अजहरी, अमान अहमद आदि ने महती भूमिका निभाई। शनिवार दसवीं मुहर्रम को भी शाम 6:53 बजे सामूहिक रोजा इफ़्तार होगा। वहीं रहमतनगर में लंगर-ए-हुसैनी बांटने का सिलसिला जारी रहा।
---------------
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025