हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
गुरुद्वारा बाबा नामदेव के भगतनामदेव हाल में टमाटर को थोक भाव में 1 किलो के पैकिंग में मूल्य दिया गया। क्योंकि पूरे हिन्दुस्तान में टमाटर को लेकर अनेक प्रकार की भ्रान्तियां फैलायी जा रही हैं। जैसा कि टमाटर की फसल इस समय कर्नाटक के बैंगलोर से देश में माल की पूर्ति कर रही है। जुलाई में पहाड़ी टमाटर शिमला, सोलन, कुल्लू के पहाड़ी इलाके, उत्तराखण्ड के हल्दवानी नैनीताल से माल की आवक होती थी जो पिछले मौसम बरसात के कारण न के बराबर है और नासिक का हाईब्रिड टमाटर देर से फसल होने के कारण 10 से 15 अगस्त के बीच में आयेगा तब तक टमाटर की तेजी बनी रहेगी। लोकल किसानों के खेतो में पानी भरने के कारण टमाटर की फसल काफी बरबाद है। इन चीजों को देखते हुए संयुक्त व्यापार मण्डल चकरपुर द्वारा गुरुद्वारा साहिब में मांग के मुताबिक टमाटर की पूर्ति की जायेगी। ज्यादा लेने वाले को एक दिन पहले अपना आर्डर लिखाना पड़ेगा। नीतू सरदार, परमजीत, अजीत सिंह अशोक अरोड़ा सुरेंद्र कौर, सुरेंद्र पाल, रजिंदर इत्यादि लोग मौजूद रहे!
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025