संतो का अनुसरण सौभाग्य की बात. मेयर डॉ० अजय सिंह
गुरु चरणो में मिलती है सुख शांति - डॉ० सुभाष सहगल
एसडी गौतम
छुटमलपुर, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश।
अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन के तत्वाधान में सतगुरु रविदास आश्रम चमारीखेड़ा में मासिक सत्संग का आयोजन गुरु चरणों में ज्योत प्रज्वलित कर किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नगर निगम महापौर डॉ० अजय कुमार ने कहा कि संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज के ज्ञान को फैलाने में सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज का अतुलनीय योगदान है जिसको कभी भुलाया नही जा सकता है। उन्होंने सभी से संतो महापुरुषों के बताए मार्ग का अनुसरण करने की बात कही। आश्रम प्रंबधक महात्मा श्री राजकुमार दास ब्रह्मचारी ने कहा कि सतगुरु रविदास जी महाराज स्वामी समनदास जी महाराज के आशिर्वाद से प्रत्येक माह को मासिक सत्संग का आयोजन किया जाता है जिसके माध्यम से जनता को गंदे खानपान से दूर कर अच्छाई का मार्ग प्रशस्त किया जाता है क्योंकि संत अजर अमर और अविनासी होते है। उन्होंने सभी गुरु मार्ग पर चलकर समाजहित में योगदान देने की बात कही।
वरिष्ट चिकित्सक डॉ० सुभाष सहगल ने विचार रखते हुए कहा कि गुरु चरणो में जो सुख व शांति की अनुभूति प्राप्त होती है वह और कही नही मिलती है।
कार्यक्रम का संचालन विपिन कुमार ने किया।
इस दौरान महात्मा साईदास, परविंदर रविदासिया, पुष्पेंद्र दास, सुंदर, मांगेराम दास, राजकुमार दास, दयाराम, एड० राजपाल सिंह व संजय मास्टर समेत सैकड़ो अनुयाई मौजूद रहे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025