हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश,
लाला लाजपत राय हॉस्पिटल में दिव्यांगजनों को नि:शुल्क इलाज की सुविधा नहीं मिल पा रही है दिव्यांग वैभव दीक्षित आज एक माह से बराबर सिटी स्कैन और अन्य जांचों के लिए दर-दर भटक रहे थे!लेकिन सीएमएस और प्रधानाचार्य ने निशुल्क जांच कराने से मना कर दिया था| जिसके विरोध में राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आज प्रधानाचार्य गणेश शंकर विधार्थि मेडिकल कॉलेज के कार्यालय में प्रदर्शन कर दिव्यांगजनों को निशुल्क इलाज सुविधा देने की मांग की | उसके बाद वैभव दीक्षित का नि:शुल्क सिटी स्कैन की सुविधा प्रदान की गयी|
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि दिव्यांगजनों को सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज की सुविधा और जांच की सुविधा नहीं मिलेगी तो अनिश्चितकालीन धरना अनशन की शुरुआत की जाएगी और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की जाएगी इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री को भी पत्र भेजा जाएगा|
आज के कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, अल्पना कुमारी, राहुल कुमार , आनन्द तिवारी, अशोक कुमार, वैभव दिक्षित, गुड्डी दीक्षित, बंगाली शर्मा, जौहर अली, जगत सिंह, कमलेश कुमार सिंह, जितेन्द्र गुप्ता, पुष्पेन्द सिंह, अर्जुन कुमार आदि शामिल थे!
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025