शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया(पश्चिमी चंपारण)बिहार।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र में अवस्थित,बेतिया नगर निगम कार्यालय में 31मई 2023 को इसके सामान्य बैठक होने की सूचना नगरआयुक्त,शंभू कुमार ने ने संवाददाता को दी है, आगे उन्होंने बताया कि इस सामान बैठक में 8 महत्वपूर्ण विकास योजनाओं पर चर्चा होगी,इसके लिए नगरआयुक्त शंभू कुमार ने महापौर,उपमहापौर,समेत सभी वार्ड पार्षद को पत्र भेजकर बैठक में शामिल होने को कहा है। बोर्ड की सामान्य बैठक में इन योजनाओं के अतिरिक्त अन्नय पर भी विचार विमर्श किया जा सकता है,अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो शहर के कई विकास योजनाओं के द्वार खुल सकते हैं। बोर्ड में इन योजनाओं के पास होने के बाद इस पर अंतिम मुहर लग जाएगी। निगम क्षेत्र में कुल 46 वार्ड हैं,इस प्रकार एक महापौर,एक उपमहापौर तथा 46 पार्षद इस बैठक में शामिल हो सकते हैं। इसके साथ ही बैठक में नगर विकास प्रमंडल के कार्यपालकअभियंता, पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता, जल निस्तारण बाढ़ नियंत्रण विकास प्रमंडल के सहायकअभियंता,नालंदा इन इनजीकॉन के प्रबंधक के साथ ईईएसएल के प्रबंधक को भी आमंत्रित किया गया है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025