गया पुलिस की बड़ी कार्रवाई
रिपोर्ट:विनोद विरोधी
गया, बिहार।
शहर के पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 लाख रुपए के गबन के मामले में संलिप्त आरोपी कमलेश साह को गिरफ्तार किया गया है। इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने दी है। एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि चंदौती थाना क्षेत्र के रहने वाले ग्राम- सहबाजपुर वादी रंजीत कुमार द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया था कि सेकंड हैंड एक 14 चक्का ट्रक हमारे द्वारा खरीदा गया था, जो पहले मालिक कमलेश साह बैंक लोन से खरीदा था।इनके द्वारा 24 लाख 64 सौ रूपए बैंक को लोन की बकाया राशि 30 लाख 56 हजार 400 सौ रूपए है, परंतु फिर भी इन्हें ट्रक के कागजात, आरसी ट्रांसफर नहीं किया गया और इन्हें अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कराने देने की धमकी दी गई थी और एक कागज पर जबरन हस्ताक्षर कराने का प्रयास भी किया गया, जिसके बाद आवेदन पर रामपुर थाना में कांड संख्या 735/2022 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ की गई।
एसएसपी आशीष भारती ने आगे बताया कि वांछित/फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु विशेष लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गुप्त सूचना पर रामपुर थाना की पुलिस द्वारा फरार चल रहे प्राथमिकी आरोपी कमलेश साह को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी कमलेश साह मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के ग्राम- चोरनीया का रहने वाला है। जिसे पूछताछ कर आगे की अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025