शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया(पश्चिमी चंपारण)बिहार।
स्थानीय थाना थाना क्षेत्र के बैरिया पंचायत के तिवारी टोला गांव निवासी,जयप्रकाश महतो के 20 वर्षीय पुत्र,विकास उर्फ बुलेट की मौत देर शाम बिजली के करंट लगने से हो गई। परिवार वालों ने संवाददाता को बताया कि विकास अपने घर में पंखा के तार को जोड़ रहा था,उसी समय उसे बिजली का करेंट लगने से वह गिर पड़ा।परिवारजन उसे इलाज हेतु बैरिया पीएचसी ले गए,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक 3 बहनों के बीच इकलौता भाई था। परिवार में मौत होने से पूरे परिवारजनों में गम का माहौल छा गया है,साथ ही पूरे ग्रामीण क्षेत्रों में सनसनी फैल गई है। उपस्थित ग्रामीणों ने यह तय किया कि कोई भी परिवार के लोग अपने घरों में बिजली का तार को स्पर्श नहीं करें,अगर बिजली का कोई सामान खराब हो गया है तो उसे अपने से बनाने की कोशिश नहीं करें बल्कि मिस्त्री को बुलाकर ही बनवाए,नहीं तो इसी तरह की घटना होने की संभावना बनी रहेगी।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025