शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया(पश्चिमी चंपारण)बिहार।
इकलौते पुत्र राजन,उम्र 20 वर्ष ने अपने ही पिता,रामा पंडित,उम्र 65 वर्ष को ईंट पत्थर से कुछ कूच कुच कर मौत के घाट उतार दिया,इस घटना को कलयुग या भ्रष्ट युग की घटना कहा जाए या कोई दूसरा नामकरण किया जाए वह भी कम ही होगा। मृतक की पत्नी,कलावती देवी ने संवाददाता को बताया कि राजन की शादी 2016 में तुलसी पंडित की बेटी से हुई थी,शादी के बाद से ही वह अपने ससुराल में रहता था,और अपने सास-ससुर के कहने पर ही चलता था,हम लोगों को हर तरह से प्रताड़ित करता रहता था। हमारी तीन बेटियां हैं,दूसरी बेटी की शादी 15 मई को हुई है, जिसके बाद राजन यह कह कर मारपीट कर रहा था कि शादी में इतनी पैसा क्यों खर्च किया गया, इसी से नाराज होकर इकलौते पुत्र,राजन ने अपने पिता की ईंट पत्थर से कूच कुच कर हत्या कर दी। यह घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र के मोछही सुगर गांव की है, मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर बेतिया जीएमसीएच भेज दिया,पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। मृतक की पत्नी का आरोप है कि इकलौता बेटा राजन अपने सास ससुर और ससुराल वालों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है।
मृतक की पत्नी ने संवाददाता को बताया कि राजन पहले से भी पिता की हत्या की साजिश कई बार अपने ससुराल वालों के कहने पर रच चुका है,मगर सफलता नहीं मिली,उस दिन वह घर पर आया और रात को खाना खाने के बाद सो गया,उसके पिता भी सो गए,जब रात के 2:00 बजे उसने उठ कर अपने पिता की ईंट पत्थर से कूच कुच कर मौत के घाट उतार दिया।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025