शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया(पश्चिमी चंपारण)बिहार।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के दो अतिव्यस्त सड़कों का कालीकरण नहीं होना हास्यपद लग रहा है,2 साल बीत जाने के बावजूद भी नहीं बनना अपने आप में प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहा है।
इन बातों की जानकारी संवाददाता को,स्थानीय सांसद संजय जयसवाल ने दी है।
उन्होंने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि वर्ष 2021में ही बेतिया के छावनी से गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज तक और एनएच 727 सुप्रिया सिनेमा से कमलनाथ नगर चौक तक के पथों तक के कालीकरण के लिएअनुशंसा की गई थी,लेकिन इस दिशा में अभी तक कोई प्रगति नहीं हुई है, उन्होंने आगे बताया कि छावनी से द्वारदेवी चौक से लेकर सरदार पटेल चौक से राजहाई स्कूल होते हुए मेडिकल कॉलेज तक के पथों का कालीकरण को जल्द ही करने की बात कही गई थी,नगरआयुक्त शंभू कुमार ने संवाददाता को बताया कि सड़क कर निर्माण की प्रक्रियाधीन है,सांसद के लगातार दो पत्रों से नगर निगम की राजनीति गरमा गई है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025