अमन और शांति लाएंगे आतंकवाद मिटायेंगे...ज्योति बाबा
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर,उत्तर प्रदेश।
आतंकवाद विरोधी दिवस मनाने का उद्देश्य राष्ट्रीय हितों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों आतंकवाद के कारण आम जनता को हो रही परेशानियों,आतंकी हिंसा से दूर रखना है इसी उद्देश्य से स्कूल कॉलेज और विश्वविद्यालयों में आतंकवाद और हिंसा के खतरों पर परिचर्चा वाद-विवाद संगोष्ठी सेमिनार और व्याख्यान आदि का आयोजन किया जाता है उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के तहत सोसायटी योग ज्योति इंडिया व मिडास परिवार के संयुक्त तत्वाधान में विश्व हिंदू सेवा संघ के सहयोग से कोरोना गाइडलाइंस के तहत आयोजित वेबीनार शीर्षक आतंकवाद से मानवता को कैसे बचाएं पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के नेशनल ब्रांड एंबेसडर योग गुरु ज्योति बाबा ने कही, ज्योति बाबा ने आगे कहा कि देश में 5 करोड़ से ज्यादा रेगुलर ड्रग्स एडिक्ट ही आतंकवाद को हथियार उपलब्ध करवाने का साधन बन रहे हैं क्योंकि आतंकवाद की मुख्य आय का स्रोत ड्रग्स का अवैध व्यापार है और हर ड्रग्स की पुड़िया का सेवन करने वाला हमारे सीमा पर खड़े सैनिक को मारने के लिए परोक्ष रूप से धन उपलब्ध करा रहा है वेबीनार का संचालन समाज सेवी संघप्रिय गौतम व सभी का आभार बिंदु अग्रवाल व प्रीति सोनकर ने दिया। आतंकवाद विरोधी दिवस पर ज्योति बाबा ने खुशहाली स्वरूप एक पेड़ भी लगाया। अंत में योग गुरु ज्योति बाबा ने आतंकवाद विरोधी शपथ सभी को दिलाई।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025