शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया(पश्चिमी चंपारण)बिहार।
स्थानीय पखनहा बाजार के श्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत झउवा टोला वार्ड नं 2 के कलाम खान नामक व्यक्ति से ₹50 हजार की रंगदारी रंगदारो के द्वारा मांगी गई थी,रंगदारी नहीं देने पर उस व्यक्ति को फरसा से प्रहार कर बुरी तरह से घायल कर दिया गया,घायल व्यक्ति का इलाज बेतिया के जीएमसीएच में जारी है,घायल व्यक्ति कलाम खान ने संवाददाता को बताया कि गांव के ही रंगदरों के द्वारा जिसमें,नूर गद्दी,राजदेव गद्दी,हसमुल्लाह गद्दी,समीर गद्दी,मंजूर गद्दी, रियाज गद्दी,आसिफ गद्दी ने मिलकर लाठी डंडा और फरसा से प्रहार कर बुरी तरह से घायल कर दिया। इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में दबंगों एवं रंगदरों के द्वारा गांव के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को डरा धमाकाकर,रंगदारी मांगकर उनकी प्रतिष्ठा का हनन करने हेतु साजिश रची जा रही है।इन रंगदरों को रंगदारी नहीं देने पर असामाजिक तत्वों से मिलकर बुरी तरह से हमला करके जख्मी कर दिया जा रहा है,ताकि वह व्यक्ति डर कर उनके मांगे हुए रंगदारी के पैसे को अदा कर सके
पुलिस प्रशासन इस तरह की घटना को तत्परतापूर्वक कोई कार्यवाही नहीं करती है,जिससे ऐसे अपराधिक तत्वों का मनोबल बढ़ता जाता है,इसी तरह से प्रतिष्ठित व्यक्तियों से रंगदारी मांगते रहते हैं,इस पर पुलिस को अंकुश लगाना चाहिए,साथ ही ऐसे अपराधिक तत्वों पर उचित न्यायिक कार्यवाही करनी चाहिए, ताकि उनका मनोबल टूट जाए, पुण:आगे किसी तरह की ऐसी कार्रवाई किसी के साथ नहीं कर सके।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025