शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया(पश्चिमी चंपारण)बिहार।
विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर,रेड क्रॉस भवन बेतिया में, जिला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया,इसका शुभारंभ,प्रभारी चेयरमैन,सैयद अब्दुल मजीद व सचिव डॉक्टर जगमोहन कुमार ने संयुक्त रूप से किया। उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस के मानवीय कार्यो के कारण ही पूरी दुनिया में इसे सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है,हमें गर्व है कि हम रेड क्रॉस के स्वयंसेवक हैं, पीड़ित मानवता की सेवा इसका मुख्य उद्देश है,इसे सरकार की सहायक इकाई भी कहा जाता है। शिविर के विशेषज्ञ चिकित्सक, डॉक्टर सद्दाम अंसारी,डॉ प्रशांत, डॉक्टरअंकिता गणेश, उनकी टीम के रुस्तमअंसारी आदि ने शिविर में आए मरीजों की स्वास्थ्य जांच की,उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए परामर्श भी दिया,चिकित्सक के परामर्श के अनुसार शिविर में उपलब्ध दवा मरीजों को निशुल्क वितरित किया गया। मौके पर प्रबंध समिति के सदस्य सैयद शकीलअहमद,सुरैया सहाब, आजीवन सदस्य,विश्वनाथ झुनझुनवाला,रेमी हेनरी पीटर, जगदेव प्रसाद,अजहरआलम, शशि देवी,विनय कुमार,समीर खान,सैफुल्लाह,रेड क्रॉस ट्रेनर, इमरान कुरेशी,स्वयंसेवक पुरोहित राज,रामकुमार,रजत राज,कर्मी मधुरेंद्र कुमार चौबे,अजय रावत सहित दर्जनों मरीज उपस्थित थे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025