शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया(पश्चिमी चंपारण)बिहार।
मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत सभी लंबित पथो का कार्य विभागीय निदेशानुसार,जून 23 तक हर हाल में गुणवत्ता पूर्ण कार्य संवेदक द्वारा किया जाए। को इस बात की जानकारी उक्त रंजीत कुमार,कार्यपालक अभियंता,ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल बेतिया ने कार्यालय मे मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत सभी पथो के प्रगति समीक्षात्मक बैठक के दौरान मौके पर कही। उपस्थित अभियंताओं एवं संवेदको को संबोधित करते हुए कार्यपालक अभियंता ने कहा कि 15 जून से मानसून आगमन की संभावना बनी रहती है,इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु सभी पथो का कार्य 15 जून 23 तक से पहले पूर्ण करना आवश्यक है। सभी संवेदक को निर्देशित किया गया कि 15 जून 23 तक कार्य पूर्ण करने संबंधी शपथ पत्र एवं कार्य योजना 5 दिनों के अंदर समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे,जिन संवेदको के द्वारा 5 दिनों के अंदर शपथ पत्र एवं कार्य योजना समर्पित नहीं किया जाएगा वैसे संवेदक के विरुद्ध दोबारा काली सुची में दर्ज की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि नए वित्तीय वर्ष में विभाग में आवंटन की कोई कमी नहीं है,काम करने की आवश्यकता है,भुगतान में कोई देरी नहीं होगी। इस मौके पर राजेश कुमार लेखा पदाधिकारी, सहायकअभियंता,सुनील दत्त, कनीयअभियंता,सुनील कुमार, अर्जुन चौधरी,राजेंद्र प्रसाद , दीपक कुमार,संवेदक विकास कुमार पांडे,मुन्ना सिंह,सीतेश मिश्रा,कार्यालय कर्मी,रवीश कुमार मिश्र,अनिल कुमार ,विवेक कुमार पांडे आदि मौजूद रहे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025