डॉ. रामजी शरण राय
दतिया, मध्यप्रदेश।
अयोध्या धाम के महंत श्री श्री 1008 श्री राजीव दास जी महाराज का पीतांबरा पीठ प्रांगण में किया भावभीना स्वागत दतिया आगमन पर पीतांबरा पीठ पुजारी पंडित श्री यागबाल्क द्विवेदी जी, अरुण मिश्रा जी, लवलेश मिश्रा जी, मनीष मिश्रा जी, मनमोहन पाठक जी, सागर तिवारी व बड़े समाजसेवी वरिष्ठ समाजसेवी बलदेव राज रामजीशरण राय व समस्त संस्कृत विद्यालय के छात्रों ने भावभीना स्वागत किया।
महंत श्री राजीव दास जी महाराज द्वारा दतिया माई के दर्शन करने के उपरांत एक अनूठी और आत्मीय शांति का आभास होने का वर्णन करते हुए बताया कि यहां आकर सुख शांति और आत्मिक शांति मिलती है इसलिए बार-बार आने का सौभाग्य माई की कृपा से प्राप्त होता है। उक्त वरिष्ठ समाजसेवी जानकारी बलदेव राज बल्लू ने दी।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025