कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
शाहिद बरकाती और शबाना सेवानिवृत्त हो गई सेवानिवृत्ति के इस अवसर पर खंड प्रेम नगर के अध्यापकों द्वारा विदाई समारोह मॉडल विद्यालय प्रेम नगर में किया गया जिसमें सुभाष यादव रजनीश सीडी यादव मोहम्मद परवेज आलम शगुफ्ता परवीन और तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं तथा कर्मचारी मौजूद थे इस अवसर पर शाहिद बरकाती कहां कि वह समय-समय पर सभी का मार्गदर्शन करते रहेंगे और शिक्षा विभाग की जो भी मदद होगी वह करेंगे!
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025