ब्यूरो चीफ़ अंजुम शहाब की रिपोर्ट।
मुजफ्फरपुर, बिहार।
जिला सूचना जन सम्पर्क कार्यालय में कार्यालय परिचारी श्री नरेश प्रसाद को ससम्मान विदाई दी गयी । श्री प्रसाद आज 33 वर्षों की बेदाग सेवा खत्म करने के बाद सेवानिवृत हुए। डीपीआरओ ने उनके विदाई-सह- सम्मान समारोह में उनके व्यक्तित्व और कत्र्तव्यनिष्ठता की चर्चा करते हुए कहा कि वे अपने सेवा काल में मेहनती और कार्य के प्रति ईमानदार रूप से समर्पित रहे। कार्यालय को हमेशा सुव्यवस्थित रखते थे। उन्हें मिलने वाले सभी सेवांत लाभ ससमय उपलब्ध करा दिया गया है। इनके सुखद भविष्य और परिवार की मंगलकामना की गयी। उनकी कर्तव्यपराणयता और लगनशीलता के कारण उनके सेवा विस्तार के लिए विभाग को लिखा गया है। अप्रैल माह में ही विभागीय स्तर से सेवाविस्तार की संभावना है। इस मौके पर श्री शंभुनाथ सिंह, श्री अनिल गिरी रमन्जय कुमार सिंह, मो0 अफाक आलम, श्री जी एन भटट्, श्री अशोक कुमार, श्री अमर कुमार ओझा आदि उपस्थित थे।
समाहरणालय सभाकक्ष में विभिन्न विभागों के 59 कर्मी सेवानिवृत हुए । जिन्हें मिलने वाले सेंवात लाभों की समीक्षा अपर समाहर्ता आपदा एवं स्थापना उप समाहर्ता ने किया। शिक्षा विभाग के 22 अंचल कार्यालय, स्वास्थ विभाग, कार्य विभाग के कर्मी अपने डीडीओ के साथ उपस्थित थे। निदेश दिया गया कि सभी कर्मियों को सेवानिवृति के बाद मिलने वाली सेवांत लाभ को अविलंब एक सप्ताह के भीतर सुनिश्चित करें। अनुपस्थित डीडीओ से स्पष्टिकरण पुछा गया।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025