शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
चनपटिया थाना क्षेत्र के एक गांव से एक लड़की का अपहरण कर लिया गया है। घटना उस वक्त घटी जब लड़की शौच करने के लिए घर से बाहर गई थी। लड़की को बहला फुसलाकर कर शादी की नीयत से अगवा कर लिया गया है।चनपटिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी लड़की के पिता ने थाना में प्राथमिकी की दर्ज कराई है। प्राथमिकी में बताया है कि उनकी 16 वर्षीय पुत्री शाम को सरेह में शौच करने के लिए गई थी। इसी दौरान चटपटिया थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव वार्ड नंबर 3 निवासी,मनीष कुमार प्रदीप कुमार समेत अन्य आरोपित उनकी बेटी को बहला फुसलाकर शादी के नियत से भगा ले गए हैं।
इन दिनों इस तरह की घटना चरम सीमा पर पहुंच गई है, मगर पुलिस प्रशासन है कि मूकदर्शक बनी रहती है। इस तरह की घटना पर प्रशासन के द्वारा कोई नियंत्रण नहीं है जबकि पुलिस प्रशासन यह हमेशा घोषणा करती रहती है कि पुलिस तत्परता से काम कर रही है,पुलिस का गश्ती दल भी निष्क्रिय हो गया है, अगर पुलिस का गस्ती दल सक्रिय रहता तो ऐसी घटना नहीं घटती।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025